फवाद खान- वाणी कपूर की ‘आबीर गुलाल’ 29 अगस्त को होगी रिलीज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
Fawad Khan- Vaani Kapoor's 'Abir Gulaal' will release worldwide except India on August 29
Fawad Khan- Vaani Kapoor's 'Abir Gulaal' will release worldwide except India on August 29

 

मुंबई

 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रिलीज़ अटक जाने के महीनों बाद, फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आबीर गुलाल’ अब 29 अगस्त को भारत को छोड़कर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पहले ‘अबीर गुलाल’ शीर्षक से घोषित इस फिल्म को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सहित 75 से अधिक देशों में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।

सूत्र ने पीटीआई को बताया,“‘आबीर गुलाल’ 29 अगस्त को भारत को छोड़कर 75+ देशों में रिलीज़ होगी, जिनमें यूके, यूएई, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं।”

यूके में इस फिल्म का वितरण इंडियन स्टोरीज़ लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

निर्देशक आरती एस. बगड़ी की यह फिल्म पहले 9 मई को भारत में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की जान गई) के बाद विवादों में घिर गई।

इसके बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) समेत कई ट्रेड संगठनों ने भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग दोहराई।

फिल्म की भारत रिलीज़ रद्द कर दी गई, जो फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी होती। साथ ही, फवाद के सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ-साथ हानिया, माहिरा खान, अली ज़फर, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया जब 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की।

‘आबीर गुलाल’ का निर्माण विवेक अग्रवाल ने किया है। फिल्म में लिसा हेडन, ऋद्धि डोगरा, परमीत सेठी और वरिष्ठ अभिनेत्री फरीदा जलाल भी नजर आएंगी।

फिल्म को “दिल छू लेने वाली, जोशीली प्रेम कहानी” बताया गया है, जो अप्रत्याशित रिश्तों, दूसरे मौके और प्यार के लिए जगह बनाने की सीख देती है।

कहानी के मुताबिक,“गुलाल (वाणी कपूर) जब एक तयशुदा शादी से भागकर लंदन पहुंचती है, तो उसकी मुलाकात आबीर सिंह (फवाद खान) से होती है — एक रेस्टोरेंट मालिक, जिसका अतीत रहस्यों से भरा है। टकराव से शुरू हुई उनकी कहानी डांस क्लासेस, अनपेक्षित मुलाकातों और देर रात के बचावों के बीच गहराती जाती है। धीरे-धीरे प्रतिद्वंद्विता मोहब्बत में बदलती है, लेकिन प्यार सिर्फ रसायन नहीं, बल्कि घाव भरने, माफ करने और आगे बढ़ने का नाम है।”

हाल ही में पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी पाकिस्तान की अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों के बीच 27 जून को भारत छोड़ बाकी देशों में रिलीज़ हुई थी। उस समय दोसांझ ने कहा था कि पाकिस्तान कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध से निर्माता पहले ही घाटे में हैं, ऐसे में फिल्म को विदेशों में रिलीज़ करना सही फैसला है।