कुली’ की रिलीज पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने जबरदस्त जश्न मनाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Rajinikanth fans celebrated the release of 'Coolie' with great enthusiasm
Rajinikanth fans celebrated the release of 'Coolie' with great enthusiasm

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
अभिनेता रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' शुक्रवार को तमिलनाडु के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां उनके दीवाने प्रशंसकों ने अपने प्रिय अदाकार की नई फिल्म का जोरदार स्वागत किया.
 
गौरतलब है कि रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के अवसर पर यह फिल्म रिलीज हुई है.
 
सुपरस्टार के चाहने वाले प्रशंसकों की भीड़ सिनेमाघरों में सुबह-सुबह इकट्ठी हो गई ताकि वे लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन, पहले शो में देख सकें.
 
प्रशंसकों ने सितारों से सजी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के रिलीज होने पर ढोल की थाप पर नृत्य किया और पटाखे फोड़े। इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के अभिनेता आमिर खान के साथ नागार्जुन और उपेन्द्र भी हैं.
 
बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म में सत्यराज और श्रुति हासन भी हैं.
 
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध आर ने दिया है और इसके मोनिका समेत सभी गाने ‘चार्टबस्टर’ बन गए हैं.