'दंगल' के 7 साल पूरे, फातिमा सना शेख ने मनाया जश्न

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-12-2023
 Fatima Sana Shaikh
Fatima Sana Shaikh

 

मुंबई. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख शनिवार को फिल्म की रिलीज के सात साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. इसमें फातिमा ने पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी. यह महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता पर आधारित एक बायोपिक है.

यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई मनोरंजन नहीं थी, इसमें वास्तविक जीवन की कुश्ती चैंपियन की कहानी दिखाई गई थी, जिसका किरदार फातिमा ने निभाया था. फातिमा ने अपनी यात्रा पर विचार करते हुए कहा, "'दंगल' को सात साल हो गए हैं, एक ऐसी फिल्म जिसने सिनेमा में मेरी शुरुआत की और मुझे खुशियों से भरी यादें दीं. 'दंगल' से लेकर 'धक धक' तक मेरा फिल्मी करियर खुशी, आंसुओं और दुःख के साथ भावनाओं का उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''गीता फोगाट हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगी और इस किरदार को मिले सभी प्यार के लिए मैं आभारी हूं. उनका किरदार निभाने के सात साल के नाम, 'दंगल' परिवार के नाम जिसने इसे संभव बनाया और इस अद्भुत फिल्म के जादू के नाम.''