कोरियन फिल्म की रीमेक है Saiyaara?

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Is Saiyaara a remake of a Korean film?
Is Saiyaara a remake of a Korean film?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

Saiyaara Remake of Korean Film: इस साल की सबसे सरप्राइज हिट फिल्म ‘सैयारा’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. मोहित सूरी की इस रोमांटिक ड्रामा ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर और स्टोरीलाइन देखकर फैन्स के मन में एक सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि ‘सैयारा’ पॉपुलर कोरियन फिल्म ‘ए मूमेंट टू रिमेंबर’ (A Moment to Remember) की हिंदी रीमेक है.
 
सैयारा की कहानी

‘सैयारा’ की कहानी क्रिश कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द गिर्द घूमती है. क्रिश एक गुस्सैल म्यूज़िशियन है और वाणी एक सॉफ्ट स्पोकन राइटर. वाणी अपने पास्ट रिलेशनशिप से बाहर निकलने के लिए कोशिश करती है. उसी दौरान वाणी और क्रिश की मुलाकात होती है. दोनों प्रोफेशनली और इमोशनली करीब आने लगते हैं. कहानी आगे बढ़ती है और क्रिश को पता चलता है कि वाणी को आल्जाइमर डाइग्नोज़ है. ऐसे में क्रिश अपने प्यार का साथ देगा या म्यूज़िक करियर को चुनेगा? ये जानने के लिए आपको थिएटर्स में जाकर ‘सैयारा’ देखनी पड़ेगी.
 
कोरियन फिल्म की झलक

सोन ये जिन और जंग वू सुंग स्टारर कोरियन फिल्म ‘ए मूमेंट टू रिमेंबर’ की कहानी भी ‘सैयारा’ की तरह ही काफी इमोशनल है. इसमें भी एक यंग कपल का रिश्ता आल्जाइमर की वजह से हिल जाता है. बस इतना फर्क है कि कोरियन फिल्म में शादी पहले होती है और बीमारी का पता बाद में चलता है. वहीं, ‘सैयारा’ में वाणी की बीमारी के बारे में शादी से पहले पता चल जाता है. दोनों ही फिल्में काफी इमोशनल हैं. कुछ सीन काफी सिमिलर लगते हैं. जहां ‘ए मूमेंट टू रिमेंबर’ एक मैच्योर कपल की लव स्टोरी थी, वहीं ‘सैयारा’ में यंग लवर्स दिखाए गए हैं. हालांकि, मोहित सूरी या फिर ‘सैयारा’ की टीम ने कहीं भी अपनी फिल्म को रीमेक या इंस्पायर नहीं बताया है और ना ही कोई क्रेडिट दिया है.
 
पहले भी हुआ है ऐसा

वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड पर कोरियन या जापानी फिल्मों की स्टोरीलाइन से इंस्पिरेशन लेने के आरोप लगे हैं. मोहित सूरी की ‘एक विलन’ के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. खैर, चाहे ‘सैयारा’ रीमेक हो या न हो, लेकिन ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है. अगर आपने मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो इसे अपनी 2025 वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें.