22 जुलाई : संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-07-2025
22 July: The Constituent Assembly adopted the tricolor as the national flag of the country
22 July: The Constituent Assembly adopted the tricolor as the national flag of the country

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत की आजादी के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख का एक खास महत्व है. यह दिन देश के राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ा है. दरअसल, वह 22 जुलाई का दिन था जब संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था.
 
देश दुनिया के इतिहास में 22 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
 
 
1731 : स्पेन ने वियना संधि पर हस्ताक्षर किए.
1918 : भारत के पहले कुशल पायलट इन्द्रलाल राय प्रथम विश्वयुद्ध के समय लंदन में जर्मनी से हुई लड़ाई में मारे गए.
1969 : सोवियत संघ ने स्पूतनिक 50 और मोलनिया 112 संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.
1981 : भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह एप्पल ने कार्य करना शुरू किया.
1988 : अमेरिका के 500 वैज्ञानिकों ने पेंटागन में जैविक हथियार बनाने के शोध का बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा ली.
1999 : अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना लागू.
2001 : शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने.
2001 : समूह-आठ के देशों का जिनेवा में सम्मेलन संपन्न.
2003 : इराक में हवाई हमले में सद्दाम हुसैन के दो बेटे मारे गए.
2012 प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित.
2019: श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण.