जन्मदिन पर खास : कियारा आडवाणी का फिल्मी सफर

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Birthday Special: Kiara Advani's film journey
Birthday Special: Kiara Advani's film journey

 

अर्सला खान/नई दिल्ली
 
आज बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड अदाकारा कियारा आडवाणी अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. पर्दे पर मुस्कान बिखेरने वाली कियारा ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है. अभिनय, सौंदर्य और समर्पण के मेल ने उन्हें इस दौर की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में ला खड़ा किया है.
 
डेब्यू से चमकते सितारे तक का सफर

कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम आलिया आडवाणी था, लेकिन सलमान खान के सुझाव पर उन्होंने 'कियारा' नाम अपनाया ताकि नाम में भ्रामकता न हो। उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन कियारा की मासूमियत और स्क्रीन प्रजेंस पर सबका ध्यान गया.
 
एमएस धोनी से मिली पहचान

साल 2016 में रिलीज हुई ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने कियारा को पहचान दिलाई। इस फिल्म में उन्होंने धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया, जो दर्शकों को खासा पसंद आया.
 
‘लस्ट स्टोरीज़’ से ‘कबीर सिंह’ तक

नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ (2018) में उनका बोल्ड किरदार काफी चर्चा में रहा और इसके बाद उन्हें लगातार बेहतरीन ऑफर मिलने लगे। लेकिन असली ब्रेकथ्रू आया 2019 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' से, जिसमें उनकी भूमिका प्रीति के रूप में उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता और स्टारडम मिला.
 
इसके बाद ‘गुड न्यूज’, ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जीयो’, 'सत्यप्रेम की कथा' और 'शंकरा' जैसी फिल्मों ने उनके करियर को मजबूत किया। 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाकर उन्होंने साबित किया कि वह सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि भावनात्मक परिपक्वता वाली भूमिकाओं के लिए भी फिट हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 
अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम

कियारा ने अब तक 20 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई सुपरहिट रही हैं. वह लगातार बड़े बैनर, टॉप एक्टर्स और निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं। उनके फैशन सेंस, स्माइल और विनम्रता ने भी उन्हें फैन्स का चहेता बना दिया है.
 
विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हिट जोड़ी

कियारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ खूब सराही गई है. रियल लाइफ में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर चुकी हैं, और इस पावर कपल की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं.
 
आने वाली फिल्में

कियारा की अगली फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ है, जिसमें उनका एक्शन अवतार पहली बार दिखेगा। इसके अलावा वह एक साउथ इंडियन पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में भी नज़र आएंगी.
 
 
जन्मदिन पर फैंस ने दी शुभकामनाएं

कियारा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर #HappyBirthdayKiara ट्रेंड कर रहा है और इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज़ पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
 
फिल्मी दुनिया में अब कियारा आडवाणी सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि प्रतिभा, लगन और स्टारडम का चमकता हुआ नाम बन चुकी हैं। जन्मदिन के इस मौके पर उनके फैन्स बस यही दुआ कर रहे हैं कि कियारा यूं ही सफलता की ऊंचाइयों को छूती रहें.