गोल्डन शिमरी साड़ी में अमायरा दस्तूर ने दिखाई मनमोहक छवि

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-05-2024
Amyra Dastur
Amyra Dastur

 

मुंबई. एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने बुधवार को अपने फैंस के लिए गोल्डन शिमरी साड़ी पहने अपनी कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा मैं अपने जीवन, आईलाइनर और हर चीज को पंख लगा रही हूं.

'जजमेंटल है क्या', 'कालाकांडी', 'जोगी' और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍ट्रेस अमायरा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें सुनहरे रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने शिमरी साड़ी को मैचिंग ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिस पर भारी सजावट की गई थी.

मेकअप के लिए उन्होंने पीच ब्राउन लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन आईशैडो को चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और इसके साथ सिल्वर पर्ल ईयररिंग्स पहने हैं. पोस्ट का शीर्षक है: "बस अपने जीवन, आईलाइनर और हर चीज को पंख लगा रही हूं."

अमायरा को पिछली बार पीरियड क्राइम थ्रिलर सीरीज 'बंबई मेरी जान' में देखा गया था. 

 

ये भी पढ़ें :   पिता बेचते हैं सब्जी, बेटी जीनत परवीन ने झारखंड आर्ट्स परीक्षा में किया टॉप, ख्वाब आईएएस बनने का
ये भी पढ़ें :   जानिए, खलील अहमद के बारे में जिन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई
ये भी पढ़ें :   कश्मीर : लोकसभा चुनाव में दो आतंक पीड़ितों के बेटे बने प्रमुख उम्मीदवार
ये भी पढ़ें :   आलिया मरियम एक आत्मनिर्भर मां, जो समाज के लिए बनी इन्फ्लुएन्सर
ये भी पढ़ें :   चालीस फुटा रोड: दिल्ली का दिल, जहां पुरानी दिल्ली का स्वाद मिलता है नई दिल्ली का जायका!