‘एक चतुर नार’ को मिली गर्मजोशी, दिव्या खोसला ने फैंस का जताया आभार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-09-2025
‘Ek Chatur Naar’ got warmth, Divya Khosla expressed gratitude to fans
‘Ek Chatur Naar’ got warmth, Divya Khosla expressed gratitude to fans

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक चतुर नार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की नई जोड़ी बड़े पर्दे पर ताज़गी लेकर आई है.
 
दर्शकों से मिल रहे इस प्यार को देखते हुए दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर आभार जताया। उन्होंने लिखा, “थैंक्यू सो मच फॉर ऑल द लव यू ऑल आर शॉवरिंग ऑन #EkChaturNaar.. लव यू ऑल।” साथ ही उन्होंने मुंबई के एक सिनेमाघर की तस्वीर साझा की जिसमें लगभग हाउसफुल शो दिखाई दे रहा है.
 
‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसे मेरी गो राउंड स्टूडियो के बैनर तले उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया है। टी-सीरीज़ इसे प्रस्तुत कर रही है.
 
दिव्या ने इससे पहले एएनआई से बातचीत में अपने किरदार के बारे में कहा था कि यह उनके लिए “चैलेंजिंग” भूमिका रही। “किरदार स्लम्स में रहने वाली लड़की का है और मैं असल में उससे बहुत अलग हूं। इसलिए मुझे यूपी की बोली सीखनी पड़ी, क्योंकि मैं पंजाबी हूं। किरदार की भाषा, लुक और बॉडी लैंग्वेज – सबकुछ होमवर्क जैसा था,” उन्होंने बताया.
 
निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने दिव्या को इस रोल के लिए इसलिए चुना क्योंकि उन्हें उनमें यह क्षमता दिखाई दी। “मैंने दिव्या को बुलाया और कहा कि यह रोल उन्होंने पहले नहीं किया, लेकिन मेहनत करेंगी तो शानदार होगा। फिर मैंने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें यह बहुत पसंद आई,” उन्होंने साझा किया.
 
नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के अलावा फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और हेली दारूवाला जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.