शाहिद कपूर और त्रिप्ती डिमरी की ‘ओ रोमियो’ इस वैलेंटाइन डे पर होगी रिलीज़

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-09-2025
Shahid Kapoor and Tripti Dimri's 'O Romeo' will be released on this Valentine's Day
Shahid Kapoor and Tripti Dimri's 'O Romeo' will be released on this Valentine's Day

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी यादगार फिल्मों के बाद अब दोनों एक नए प्रोजेक्ट ‘ओ रोमियो’ में साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में शाहिद के साथ उभरती अभिनेत्री त्रिप्ती डिमरी भी मुख्य भूमिका में हैं.
 
फिल्म के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका टाइटल और रिलीज़ डेट साझा की है. ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2026) पर रिलीज़ होगी। विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आ रहा है… #ORomeo… इस वैलेंटाइन डे….
 
यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. शाहिद कपूर ने 31 अगस्त को फिल्म के सेट से एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की थी जिसमें वे विशाल भारद्वाज के साथ चर्चा करते दिख रहे थे. उन्होंने लिखा था कि यह उनके लिए “एक बिल्कुल अलग और पागलपन से भरा किरदार” निभाने का मौका है.
 
शाहिद ने अपने पोस्ट में कहा, “मेरे लिए हर बार विशाल सर के साथ काम करना एक नई दुनिया में प्रवेश करने जैसा है। यह उनका मेरे लिए तीसरा ‘टाइटुलर पार्ट’ है – मैं ‘कमीने’ हूं, मैं ‘हैदर’ हूं और अब मैं…।” उन्होंने अपनी सह-कलाकार त्रिप्ती डिमरी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, अविनाश तिवारी और दिशा पाटनी की भी प्रशंसा की.
 
फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट कर रहा है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों में उत्साह है। शाहिद और विशाल की पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी एक नए और अनोखे सिनेमाई अनुभव की उम्मीद की जा रही है। और करीब 200 लोगों को बंदी बनाया गया था.