आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
1997 में आई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ आज भी देशभक्ति की फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. अब इस आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ आने वाला है, और सबसे खास बात ये है कि इस बार फैंस को एक नई पीढ़ी की एंट्री देखने को मिलेगी. जी हां, बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर फैन्स को चौंका दिया है. लेकिन इस फर्स्ट लुक से भी ज्यादा चर्चा में है वो इमोशनल ट्रिब्यूट जो उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी को दिया.
बॉर्डर 2 में दिखेगा अहान का दमदार अवतार
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया, जिसमें वे सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. सिर पर टोपी, मूंछों वाला लुक और दीवार के पीछे से झांकती आंखें, सब कुछ एकदम गंभीर और रियल वॉरियर जैसी फीलिंग देता है. इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बॉर्डर 2’ में अहान का किरदार एक सोल्जर की पूरी गरिमा और गहराई को साथ लेकर आएगा.
सुनील शेट्टी को मिला बेटे का सम्मान
अहान ने अपनी अगली इंस्टा पोस्ट में एक इमोशनल कोलाज शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी के ‘बॉर्डर’ वाले लुक के साथ अपना नया लुक जोड़ा. इसके साथ उन्होंने लिखा, “हर बेटा कहीं ना कहीं अपने पिता की तरह बनना चाहता है.” ये लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कई लोगों की आंखें नम कर गई.
वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ ने दी झलक
अहान के फर्स्ट लुक के बाद फिल्म के बाकी सितारे भी एक्टिव हो गए. वरुण धवन ने शूटिंग से एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका हाथ मिट्टी से सना हुआ नजर आ रहा है. इसी तरह अहान ने भी एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके हाथ पर मिट्टी जमी थी, जो शूटिंग की कठिन परिस्थितियों को बयां करता है.
वहीं दिलजीत दोसांझ ने कुछ दिनों पहले सेट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने यह साफ किया कि वो फिल्म का हिस्सा हैं. ये तब आया जब अफवाहें उड़ रही थीं कि उन्हें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की वजह से फिल्म से निकाल दिया गया है. वीडियो ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया.