प्रियंका चोपड़ा का खुलासा: हर रविवार परिवार संग ‘स्नगल टाइम’ है अनिवार्य

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-07-2025
Priyanka Chopra reveals: 'Snuggle time' with family is mandatory every Sunday
Priyanka Chopra reveals: 'Snuggle time' with family is mandatory every Sunday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक प्यारा सा राज़ साझा किया है. People मैगज़ीन से बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि चाहे काम का शेड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो, वह हर रविवार सुबह अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ ‘संडे स्नगल’ ज़रूर करती हैं.
 
प्रियंका ने कहा, “रविवार की सुबह बिस्तर पर साथ लेटकर समय बिताना अनिवार्य है. चाहे सुबह 7 बजे ही क्यों न हो, ये पल हम मिस नहीं करते.” उन्होंने बताया कि ये खास पल उन्हें ज़मीन से जोड़े रखते हैं और मानसिक रूप से सुकून देते हैं.
 
प्रियंका के अनुसार, “मेरे लिए सबसे बड़ी लक्ज़री है — अपने परिवार के साथ घर पर होना. हम एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, बिना किसी जल्दबाज़ी के, बिना किसी फॉर्मलिटी के.” बातचीत में उन्होंने अपनी “गिल्टी प्लेज़र” यानी निजी शौक का भी जिक्र किया. उन्होंने हँसते हुए बताया कि जब घर में सब शांति से होते हैं, तब वह वाइन का ग्लास लेकर ‘Love Island’ जैसे रियलिटी शोज़ देखती हैं, या फिर कभी-कभी स्क्रिप्ट्स की जगह किताब पढ़ती हैं.
 
 
 
 
इसके अलावा प्रियंका ने यह भी खुलासा किया कि वह मिडनाइट स्नैकिंग की शौकीन हैं. उन्होंने कहा, “मैं वो इंसान हूं जो मूवी के किसी अहम सीन के दौरान चुपचाप उठकर फ्रिज से स्नैक निकाल लाती हूं ताकि किसी का ध्यान न जाए. अगर बाद में लाऊं तो सब पूछते हैं — ‘क्या खा रही हो?’ फिर सब खाने लगते हैं और स्नैक की जगह पूरा खाना बनाना पड़ता है.”
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों Prime Video पर रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘Heads of State’ में नज़र आ रही हैं. फिल्म में वह एक MI6 एजेंट की भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ जॉन सीना अमेरिकी राष्ट्रपति और इदरीस एल्बा ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है, और इसमें जैक क्वैड, कार्ला गुगिनो और सारा नाइल्स भी हैं.
 
प्रियंका का ये खुलासा बताता है कि ग्लैमर और इंटरनेशनल लाइमलाइट के बावजूद वह अपने परिवार के साथ बिताए गए छोटे-छोटे लम्हों को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं.