OTT Release: Enjoy these movies and series at home this weekend
अर्सला खान/नई दिल्ली
OTT लवर्स के लिए ये वीकेंड बेहद ही खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी 4 जुलाई को कई बड़े फिल्म और सीरीज रिलीज हो गई है जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे. अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ से लेकर ‘द हंट राजीव गांधी केस’ जैसे कई नाम शामिल हैं. इन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसी फिल्म है जो आज आपको मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं.
कालीधर लापता
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो गलती से अपने ही परिवार के बिछाए जाल में फंस जाता है. इसके बाद से वह एक रोड ट्रिप पर निकल जाता है, ताकि वो अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सके. इस ट्रिप पर उसकी मुलाकात एक 8 साल के अनाथ बच्चे जिसका नाम बल्लू है उससे होती है और फिर दोनों की दोस्ती एक अनोखा सफर बन जाती है. आप इसे OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
गुड वाइफ
प्रियामणी की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज इंटरनेशनल शो ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी वर्जन है. इस फिल्म में एक औरत की कहानी को दिखाया गया है जो वकील होते हुए एक हाउसवाउफ बन जाती है. उसके बाद से उसके जीवन में सब उथल-पुथल होने लगता है, उसके पति के उपर घोटाले के आरोप लगते हैं तब उसे फिर से कोर्ट की दुनिया में वापस से लौटना पड़ता है. आप इसे OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख पाएंगे.
उप्पू कप्पूरांबू
फिल्म उप्पू कप्पूरांबू कीर्ति सुरेश और सुहास स्टारर की बेहद अलग सोच वाली फिल्म है. इसकी कहानी अपूर्वा नाम की एक महिला के आस-पास घूमती नजर आने वाली है. इस गांव की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि कब्रगाह की जगह में कमी. इस परेशानी को दूर करने के लिए अपूर्वा की मुलाकात होती है. ये आज OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है.
द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस
ये सीरीज साल 1991 में राजीव गांधी का हत्या पर आधारित है. यह बताती है कि कैसे CBI ने 90 दिन तक इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच को अंजाम दिया था. अनिरुद्ध्या मित्रा की किताब नाईंटी डेज पर आधारित यह कहानी बेहद गंभीर है. इसमें अमित सियाल, साहिल वैद और बगवती पेरुमल जैसे सितारे शामिल हैं. इसे आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.