अब दर्द भरे नगमों से रोमांटिक गीतों की ओर बढ़ रहा हूं: जुबिन नौटियाल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-07-2025
Now I am moving from sad songs to romantic songs: Jubin Nautiyal
Now I am moving from sad songs to romantic songs: Jubin Nautiyal

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

गायक जुबिन नौटियाल के मुताबिक अब वह दर्द भरे नगमों से हटकर उत्साहजनक और रोमांटिक संगीत की ओर रुख कर रहे हैं. नौटियाल को ‘‘रातां लम्बियां’’, ‘‘लुट गए’’, ‘‘हमनवा मेरे’’, ‘‘तुझे कितने चाहने लगे हम’’ और ‘‘तुम ही आना’’ जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए जाना जाता है.
 
नौटियाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘पहले अलग-अलग संगीत विधाएं बहुत जटिल मानी जाती थीं। लेकिन पिछले 10 वर्षों में गाते-गाते मैंने यह सीखा कि जब भी मैं कोई गाना रिकॉर्ड करता हूं, तो बस यही सोचता हूं कि क्या मैं इसे कर पाऊंगा। मैंने हर बार कोशिश की, चाहे वह सफल हो या असफल.’’ उन्होंने कहा कि वह अब गायकी में नए आयाम तलाश रहे हैं. नौटियाल ने कहा, ‘‘मैं अब ऐसी विधाओं में भी गा पा रहा हूं जिनके बारे में मैंने कभी सोचा नहीं था. लोग अब मेरे रोमांटिक अंदाज को पसंद कर रहे हैं और मुझे नए रोमांटिक गीत गाने का मौका मिल रहा है.’’
 
उन्होंने बताया, ‘‘एक समय था जब मुझे दर्द भरे नगमों के साथ जोड़ा जाने लगा था. लेकिन अब मुझे ‘इश्क मेरा’ और ‘बर्बाद’ जैसे रोमांटिक गाने में प्रस्तुति देने का अवसर मिल रहा हैं, जो मेरे लिए एक शानदार अनुभव है.’’ ‘‘बर्बाद’’ फ़िल्म निर्माता मोहित सूरी की नवीनतम फ़िल्म ‘सैयारा’ का एक गीत है. नौटियाल ने मोहित सूरी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह गाना उनकी आवाज के लिए जैसे विशेष रूप से तैयार किया गया था.
 
नौटियाल ने कहा, ‘‘मोहित को पता था कि मेरी आवाज में गाना कैसा लगेगा। वह बहुत आश्वस्त थे। वह कहते थे, ‘एक गाना है और मैं चाहता हूं कि तुम इसे गाओ.’ ‘बर्बाद’ एक दर्द भरा नगमा लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। मोहित ने कहा कि यह एक रोमांटिक गाना है. यह उन गानों में से एक है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.’’ उन्होंने ने कहा कि मोहित सूरी के साथ काम करना किसी भी संगीतकार के लिए एक सपने जैसा होता है. ‘‘सैयारा’’ फिल्म के निर्माता वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी हैं और यह 18 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होगी.