उर्दू विश्वविद्यालय में डिजिटल स्पेस में लैंगिक समानता पर संगोष्ठी आज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-03-2023
उर्दू विश्वविद्यालय में डिजिटल स्पेस में लैंगिक समानता पर संगोष्ठी आज
उर्दू विश्वविद्यालय में डिजिटल स्पेस में लैंगिक समानता पर संगोष्ठी आज

 

आवाज द वाॅयस /हैदराबाद

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, महिला अध्ययन विभाग, मनु आंतरिक शिकायत समिति, निर्देशात्मक मीडिया केंद्र, संगीत क्लब, नाटक क्लब, फिल्म क्लब और साहित्य क्लब के संयुक्त प्रयास से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया जा रहा है.
 
14 मार्च दोपहर 3 बजे सैयद हामिद लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में इसका आयोजन किया जाएगा. संगोष्ठी का विषय लैंगिक समानता और डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा है. विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमीना तहसीन के अनुसार अध्यक्षता कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन करेंगे.
 
प्रो सैयदा समीना फातिमा, संस्थापक कुलसचिव, अनुराग विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि होंगी. मोहम्मद आरिफ अली खान, चीफ फॉरेंसिक एनालिस्ट, एसवीपी, नेशनल पुलिस एकेडमी, हैदराबाद और डॉ. फरजाना खान, प्रोग्राम हेड, माई चॉइस फाउंडेशन अपने विचार व्यक्त करेंगे. शाम साढ़े चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम-ए-म्यूसिकी होगा.