भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष: केरल के 75 छात्रों को सीमावर्ती राज्यों से वापस राज्य लाया जा रहा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-05-2025
India-Pakistan military conflict: 75 students of Kerala being brought back to the state from border states
India-Pakistan military conflict: 75 students of Kerala being brought back to the state from border states

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष के बीच, केरल के लगभग 75 छात्र अपने घर वापस आ रहे हैं. राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि ये छात्र कुछ सीमावर्ती राज्यों के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे थे.
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जम्मू, राजस्थान, पंजाब और पाकिस्तान की सीमा से लगे अन्य स्थानों के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र कल देर रात और शनिवार तड़के दिल्ली स्थित केरल हाउस पहुंचे.
 
इसमें कहा गया है कि छात्र आज और रविवार को विभिन्न उड़ानों और रेल गाड़ियों से केरल पहुंचेंगे.
 
इसमें कहा गया है कि देश में व्याप्त स्थिति को देखते हुए, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निर्देश पर नयी दिल्ली में केरल हाउस में 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य सीमावर्ती राज्यों में केरल के छात्रों और अन्य लोगों को सहायता और जानकारी प्रदान करना है. इसमें कहा गया है कि केरल हाउस में नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है.