PM's address in Adampur, said- 'Bharat Mata ki Jai resonates in the field and the mission'
अर्सला खान/नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया. साथ ही पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर में आदमपुर एयर बेस का दौरा किया. यहां उन्होंने सेना के जवानों और वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया.
उन्होंने जवानों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जीना चाहता है. यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है. यह मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी....
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है...… pic.twitter.com/AKJc07i4OT
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के बहाने उस पहलगाम हमले से की जिसने देश को भीतर तक झकझोर दिया था. जब धर्म पूछकर नागरिकों की हत्या की गई, तब राष्ट्र के भीतर एक लहर उठी.
जो सिर्फ शोक की नहीं, बल्कि प्रतिशोध की भी थी. मोदी ने कहा कि सारा देश, हर दल, हर वर्ग एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया और इसी जनभावना ने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया. यह ऑपरेशन न्याय की नई प्रतिज्ञा को परिणति में बदलने वाला कदम था.
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। pic.twitter.com/QbRKQ4SyDP
आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए. मैं देश के सभी एयर बेस के नेतृत्व और भारतीय वायुसेना के हर वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं. आपने वाकई शानदार काम किया है.'
'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है'... आदमपुर से पीएम मोदी का पराक्रमी संदेश
आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं.
वह कहते हैं, 'भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है.'
#WATCH आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने… pic.twitter.com/xOGMv6NJhe