आदमपुर में पीएम गरजे , कहा-मैदान और मिशन में गूंजता है भारत माता की जय

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-05-2025
PM's address in Adampur, said- 'Bharat Mata ki Jai resonates in the field and the mission'
PM's address in Adampur, said- 'Bharat Mata ki Jai resonates in the field and the mission'

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया. साथ ही पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर में आदमपुर एयर बेस का दौरा किया. यहां उन्होंने सेना के जवानों और वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया.
 
उन्होंने जवानों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जीना चाहता है. यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है. यह मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी....
 
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के बहाने उस पहलगाम हमले से की जिसने देश को भीतर तक झकझोर दिया था. जब धर्म पूछकर नागरिकों की हत्या की गई, तब राष्ट्र के भीतर एक लहर उठी.
जो सिर्फ शोक की नहीं, बल्कि प्रतिशोध की भी थी. मोदी ने कहा कि सारा देश, हर दल, हर वर्ग एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया और इसी जनभावना ने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया. यह ऑपरेशन न्याय की नई प्रतिज्ञा को परिणति में बदलने वाला कदम था.
 
'आपने वाकई शानदार काम किया है'

आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए. मैं देश के सभी एयर बेस के नेतृत्व और भारतीय वायुसेना के हर वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं. आपने वाकई शानदार काम किया है.'
 
 
 
'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है'... आदमपुर से पीएम मोदी का  पराक्रमी संदेश

आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं.
 
वह कहते हैं, 'भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है.'
यहां देखिए पीएम मोदी ने इस दौरान क्या कुछ कहा?