Hind Guru Academy: नीट, जेईई, एनटीएसई, ओलंपियाड की तैयारी करें, मुफ्त शिक्षा भी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 14-03-2024
Hind Guru Academy: Prepare for NEET, JEE, NTSE, Olympiad, free education too
Hind Guru Academy: Prepare for NEET, JEE, NTSE, Olympiad, free education too

 

शगुफ्ता नेमत
 
जामिया नगर के ओखला क्षेत्र में स्थित ‘हिन्द गुरु’ संस्था आज ओखलावासियों को शिक्षित करने में मील का पत्थर साबित हो रही है. मात्र 6 वर्ष के कालक्रम में एक स्कूल खोलने की इच्छा रखने वाले बालक का सपना ’हिन्द गुरु’ के ‘गुरु’ बनकर पूरा हुआ। सपने के पीछे चल रही हर सच्चाई से जूझना पड़ता है. हिन्द गुरु के संस्थापक नूर नवाज ने भी ऐसे ही एक सपने को पूरा कर दिखाया है. साफ-सफाई, खेती, पशु चराना और प्रिंटिंग के काम को छोटा काम न समझने वाले नवाज ने प्रगति का शिखर छू लिया। शामली में 2009 में जिस विद्यालय की नींव डाली गई, वह आज अंतर स्नातक विद्यालय बन चुका है.  उनकी गणित विषय में इनकी विशेष रुचि थी. इसलिए उन्होंने बच्चों को भी गणित का ज्ञान बांटते हुए अपने जीवन के गणित सफल-सुफल किया.
 

हिन्द गुरु अकादमी की स्थापना एवं उद्देश्य
 
स्नातक विद्यालय के संस्थापक नवाज में समाज सेवा की भावना बचपन से ही थी रही
 
पहले रमजानी मस्जिद के निकट 1200 मासिक किराए पर एक घर ले कर “स्टडी प्वाइंट“ के नाम से एक कोचिंग सेंटर प्रारंभ हुआ था, जो आज भी कार्यरत है
 
फिर ओखला एरिया के बच्चों को मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने के लिए उन्होंने हिन्द गुरु अकादमी संस्थान खोला
 
हिन्द गुरु अकादमी में आर्थिक तंगी के बावजूद छात्र का नामांकन हो जाता है. ताकि दीप से दीप जले
 
हिन्द गुरु अकादमी में 20-30 प्रतिशत जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है
 
हिंदू गुरु अकादमी के नवाज सर का संदेश हैः पहले सीखो, फिर पूंजी अर्जित करो और फिर समाज को लौटाओ. ईश्वर भी प्रकृति के जल चक्र द्वारा हमें यही संदेश देते हैं. जो कमाया है, उसे लौटाओ.
 
 
पाठ्यक्रम
 
एक वर्षीय पाठ्यक्रम (12वीं़,  नीट/जेईई) - वार्षिक शुल्क 1,20,000
दो वर्षीय पाठ्यक्रम (11वीं, 12वीं, नीट/जेईई, ओलंपियाड) - प्रति वर्ष शुल्क-(90000,़ 90000) = 1 80, 000
तीन वर्षीय पाठ्यक्रम (10वीं, 11वीं, 12वीं, एनटीएसई,़ ओलंपियाड, नीट/जेईई) - वार्षिक शुल्क - (59000, 90000, 90000) = 2 39,000 
चार वर्षीय पाठ्यक्रम (9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, एनटीएसई,़ ओलंपियाड, नीट/जेईई) - वार्षिक शुल्क - (59000, ़59000,़ 90000, 90000) = 2,98, 000
 
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 
 
आवेदन पत्र ( मार्च, 2024 से दिसंबर, 2024 ) 
प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर नामांकन
छात्रवृत्ति सुविधा उपलब्ध
गणित (मैथ), भौतिकी (फिजिक्स), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), जीव विज्ञान (बॉयलोजी) 
अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में पठन तथा पाठन प्रक्रिया
 
 
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर संपर्क करें
 
मोबाइल: 9206961786
 
पताः हिंद गुरू अकादमी, डी-6, अबुल फजल, ओखला, जामिया नगर, दिल्ली-25
 
आवासीय सुविधा भी उपलब्ध