आप अंग्रेजी सीखें, मगर दिल में अपने मादरी भाषा को रखिएः विकास दिव्यकीर्ति

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-12-2023
Vikas Divyakirti
Vikas Divyakirti

 

मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली

एक भाषा आत्मा की होती है और दूसरा भाषा दिल की होती है. इस लिए आप लोग अंग्रेजी सीखें, मगर दिमाग से सीखे, आपकी जो भी मादरी भाषा हैं, उसे दिल में जगह दें. अब वक्त आ गया है कि उर्दू को महबूब की जुल्फों, महबूब की बिस्तरों से बाहर ले आने की. अभी तक उर्दू सिर्फ शेर व शायरी की जबान है. अब उर्दू को साइंस की जबान बनाया जाए. इसे ख्वातीन-किचन तक पहुंचाया जाए. ये बातें दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक और शिक्षक डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने जश्न ए रेख्ता में कहीं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170222204917_Vikas_Divyakirti_in_Jashn-e-Rekhta_2.jpg

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा कि एक भाषा को बनाने में हजारों लोगों और कई सौ साल लगते हैं. इसलिए उर्दू के विकास को दिल से लगाएं. मेरा पसंदीदा शायर साहिर लुधियानवी हैं, जिन्होंने उर्दू को जमाने के मुकाबले में शायरी की है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170222208117_Vikas_Divyakirti_in_Jashn-e-Rekhta_4.jpg

विकास दिव्यकीर्ति ने नई पीढ़ी के हवाले से कहा कि लोग अंग्रेजी की तरफ दिन-रात लगे हैं. मगर अपनी मादरी जबान को छोड़ रहे हैं. 

लंदन में पढ़ रहे बेटे को समझाया

उन्होंने अपने बेटे के हवाले से कहा कि मेरा बेटा लंदन में 12वीं क्लास में पढ़ाई करता है, जब मुझे पता चला कि उन्होंने ऑप्शनल जबान के तौर पर विदेशी भाषा को चुना है, तो मैंने उसे समझाया, तब उसने हिन्दी भाषा को लिया हैं. अब वह शायरी भी करता है. 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/170222210817_Vikas_Divyakirti_in_Jashn-e-Rekhta_5.jpg

किसी के चाहने से कोई भी भाषा खत्म नहीं होता है, जावेद अली के हवाले उन्होंने कहाः

उर्दू को मिटा देंगे इस जहां से

कमबख्त ने ये बात भी उर्दू में कही है

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि उर्दू को सिर्फ बोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. नई नस्ल में उर्दू की हालत अच्छी नहीं है. इस हवाले से राशिद आरफी ने अपने बेटे के नाम एक खत लिखा कि कहीं मेरा बेटा अपनी मादरी भाषा को न भूल जाएं.

मेरी अल्लाह से बस इतनी दुआ है ‘राशिद’

मैं जो उर्दू में वसीयत लिखूँ बेटा पढ़ ले.


ये भी पढ़ें :  कोई भी फिल्म औरत के दर्द के अहसास के बगैर मुमकिन नहीं , बोले फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली