रमजान के पहले जुमा पर कैसे दुआ करें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-03-2024
रमजान के पहले जुमा पर कैसे दुआ करें
रमजान के पहले जुमा पर कैसे दुआ करें

 

राकेश चौरासिया

इबादत और बरकत के महीने रमजान का पहला जुमा शुक्रवार, 15 मार्च को आने वाला है. यूं तो इस्लाम में पांच वक्त की नमाज हुक्म है, लेकिन जुमा की नमाज सबसे खास होती है, जो बड़ी जमात में पढ़ी जाती है. और रमजान के महीने का जुमा तो और भी खास हो जाता है. हदीस के मुताबिक,हजरत आदम अलैहिस्सलम को जुमा के दिन ही जन्नत से इस दुनिया में उतारा गया था और जन्नत में उनकी वापसी भी इसी दिन हुई थी.  

तैयारी

  • वजू करें और स्वच्छ कपड़े पहनें.
  • मस्जिद में जल्दी पहुंचें और शांत रहें.
  • नमाज से पहले कुरान की तिलावत करें.

दुआ

  • अल्लाह से रमजान महीने की बरकत और रहमत मांगें.
  • अपने गुनाहों की माफी मांगें और तौबा करें.
  • अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए अच्छाई की दुआ करें.
  • मुल्क और उम्माह के लिए शांति और समृद्धि की दुआ करें.

ख़ुत्बा

  • इमाम के ख़ुत्बा को ध्यान से सुनें और उससे सीखें.
  • ख़ुत्बा में बताई गई बातों पर अमल करने का इरादा करें.

विशेष दुआ

  • नमाज के बाद, कुनूत में अल्लाह से विशेष दुआएं करें.
  • रमजान महीने में होने वाली सभी नेकियों और इबादतों में तौफीक मांगें.
  • अल्लाह से जन्नत और नरक से बचाव की दुआ करें.

जिक्र

  • नमाज के बाद कुछ देर के लिए जिक्र और तिलावत में व्यस्त रहें.
  • अल्लाह के नामों का जाप करें और कुरान की आयतें पढ़ें.

रमजान महीने में किए जाने वाले सभी नेक कामों में भाग लें, जैसे कि तरावीह, इफ्तार, और सदाकात. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें. अपने आसपास के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें. रमजान महीने का अधिकतम रुहानी फायदा उठाने का प्रयास करें.

 

ये भी पढ़ें :  मस्जिदों में इफ़्तार का गणित
ये भी पढ़ें :  रमज़ान 2024: खरीद-फरोख्त में अनोखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा