वायदा बाजार में सोने का भाव चढ़ा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 13-08-2025
Gold prices rose in the futures market
Gold prices rose in the futures market

 

नयी दिल्ली
 
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 243 रुपये चढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 243 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 1,00,400 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,356 डॉलर प्रति औंस रहा।