The number of startups recognised by the government as of June 30 crossed 1.8 lakh
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने गत 30 जून तक 1.8 लाख से ज्यादा कंपनियों को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी है.
मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ‘स्टार्टअप इंडिया’ कार्य योजना के तहत घोषित आयकर लाभ सहित कई वित्तीय प्रोत्साहनों के पात्र होते हैं.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत के बाद से, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा स्टार्टअप के रूप में मान्यता प्रदत्त संस्थाओं की संख्या 2016 में लगभग 500 से बढ़कर 30 जून 2025 तक 1,80,683 हो गई है.
उन्होंने बताया कि ‘फंड ऑफ फंड फॉर स्टार्टअप्स’ (एफएफएस) योजना के तहत समर्थित वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) ने इस साल 30 जून तक 1,282 स्टार्टअप में 23,679 करोड़ रुपये का निवेश किया है.