भारत-पाक तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स करीब 800 अंक लुढ़का

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Decline in stock market continues as Indo-Pak tensions increase, Sensex drops by nearly 800 points
Decline in stock market continues as Indo-Pak tensions increase, Sensex drops by nearly 800 points

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से व्यापक संघर्ष की आशंका के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई.
 
भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
 
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. पिछले सत्र की गिरावट को जारी रखते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सौदों के बाद 771.01 अंक की गिरावट के साथ 79,566.02 अंक पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी 205.55 अंक फिसलकर 24,068.25 अंक पर रहा.
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे. लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहा.
 
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,007.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.