आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
विमानन कंपनी अमीरात ने 5.2 अरब अमेरिकी डॉलर का वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है. इससे यह दुनिया की सबसे अधिक लाभदायक विमानन कंपनियों में से एक बन गई.
दुबई स्थित वाहक ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5.37 करोड़ यात्रियों को सेवा दी.
दुबई के संप्रभु धन कोष के स्वामित्व वाले अमीरात समूह ने समग्र रूप से 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर का वार्षिक मुनाफा दर्ज किया. एक वर्ष पहले उसका मुनाफा 5.1 अरब डॉलर रहा था.
अमीरात के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कहा कि हमारी उत्कृष्ट वित्तीय स्थिति हमें अपने सफल व्यवसाय मॉडल से विकास जारी रखने का मौका देती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ बाजार व्यापार तथा यात्रा प्रतिबंधों के बारे में चिंतित हैं, हमारे उद्योग में अस्थिरता नई नहीं है.’’
मकतूम ने कहा कि हम केवल इन चुनौतियों को स्वीकार कर उससे निपटने के प्रयास करते हैं.
अमीरात का वित्त वर्ष एक अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है. वाहक के पास 260 विमान हैं जो दुनिया भर में 148 स्थानों पर उड़ान भरते हैं. इसके पास बोइंग 777 और डबल-डेकर एयरबस ए380 लंबे समय से है. अब इसने अपने बेड़े में एयरबस ए350 भी शामिल करना शुरू कर दिया है.
अमीरात पूर्व-पश्चिम की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है.
दुबई ने वैश्विक महामारी के दौरान अमीरात को चार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि प्रदान की थी.
विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने इस ऋण में से 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर चुका दिया है.