मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में उर्दू फिल्म महोत्सव

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Months ago
  मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में उर्दू फिल्म महोत्सव
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में उर्दू फिल्म महोत्सव

 

आवाज द वाॅयस/हैदराबाद

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का इंस्ट्रक्शनल मीडिया सेंटर 17मार्च से 19मार्च तक पहली बार उर्दू फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है.रिजवान अहमद, निदेशक, आईएमसी, प्रो. सैयद ऐनुल हसन, वाइस चांसलर 17मार्च की शाम 7.00बजे आईएमसी प्रीव्यू थिएटर में भारतीय सिनेमा में उर्दू भाषा और संस्कृति के योगदान को प्रदर्शित करने वाले एक वृत्तचित्र के साथ महोत्सव का आगाज करेंगे.

इस महोत्सव में फिल्मों का विविध चयन होगा, जिसमें उर्दू भाषा और संस्कृति, भारतीय सिनेमा पर छह-भाग का वृत्तचित्र भी शामिल है.कार्यक्रम के संयोजक डॉ मो. इम्तियाज आलम, शोध अधिकारी, आईएमसी हैं.