नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये आईपीएस जैदी की बेटी मरियम का चयन

Story by  अशफाक कायमखानी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2021
मरियम जैदी
मरियम जैदी

 

अशफाक कायमखानी / जयपुर

यूएसए के अंतरराष्ट्रीय इन्सोल्वेसी संस्थान ने नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये भारत से आईपीएस हैदर अली जैदी की बेटी मरियम जैदी का चयन किया है.

मरियम जैदी इस प्रोग्राम मे विश्व के चुनिंदा 120 लोगों के साथ भाग लेंगी. संस्था विश्व के चुनिंदा वकीलो, न्यायविद, शिक्षाविद ओर वित्तीय विशेषज्ञों मे से प्रतिभागियों का चयन करती है.

मरियम जयपुर की रहने वाली हैं, जो वर्तमान में मुम्बई हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करती हैं. जैदी वाणिज्यिक ओर सिविल इन्सोल्वेंसी मामलों की विशेषज्ञ है. वे अक्टूबर, 2021 में न्यूयार्क में होने वाले में भाग लेंगी.

राजस्थान के प्रतिष्ठित व शिक्षा के क्षेत्र में माने जाने वाले जयपुर के जैदी परिवार की बेटी मरियम जैदी के दादा मरहूम मोहम्मद अली जैदी राजस्थान विश्वविद्यालय में एचओडी व दादी सरकारी अध्यापक रही हैं.

पिता हैदर अली जैदी वर्तमान मे डीआईजी पुलिस पद पर पदस्थापित हैं. वही माता विश्वविद्यालय में एचओडी हैं. चाचा मुस्तफा जैदी सीनियर पुलिस अधिकारी व बड़ी बहन सीनियर चिकित्सक व भाई चिकित्सक हैं.