यूएई की नौसेना के कमांडर भारत दौरे पर; सीडीएस, नौसेना प्रमुख से मुलाकात की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
UAE Navy Commander visits India; meets CDS, Navy Chief
UAE Navy Commander visits India; meets CDS, Navy Chief

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की नौसेना के कमांडर मेजर जनरल हुमैद मोहम्मद अब्दुल्ला अल रिमिसी ने मंगलवार को भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ समुद्री सहयोग, नौसैनिक जुड़ाव और दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत की.
 
वह सात से नौ जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. मेजर जनरल अल रिमिसी ने दिल्ली में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से मुलाकात की.
 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मेजर जनरल हुमैद मोहम्मद अब्दुल्ला अल रिमिसी की यात्रा भारत-यूएई नौसेना संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य सहयोग को गहरा करना और हिंद महासागर क्षेत्र में साझा हितों को बढ़ावा देना है.”
 
अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. उनकी यात्रा में दिल्ली में उच्च-स्तरीय चर्चा और परिचालन पर बातचीत शामिल है.
 
इससे पहले मंगलवार को मेजर जनरल अल रिमिसी ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.