तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: तैयप एर्दोगन लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्राध्यक्ष चुने गए

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] • 4 Months ago
तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: तैयप एर्दोगन लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्राध्यक्ष चुने गए
तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: तैयप एर्दोगन लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्राध्यक्ष चुने गए

 

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्तांबुल

रेसेप तईप एर्दोगन लगातार दूसरी बार तुर्की के राष्ट्रपति चुने गए. राष्ट्रपति के दूसरे चुनाव में बहुमत हासिल करने में कामयाब रहे.तुर्की मीडिया के मुताबिक, तुर्की की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल का कहना है कि मतगणना के दौरान राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन 52.09 फीसदी वोटों से आगे चल रहे हैं.
 
गौरतलब हो कि 14 मई को हुए चुनाव के दौरान किसी भी दल को 50 फीसदी वोट नहीं मिले थे, जिसके चलते दोबारा मतदान की प्रक्रिया हुई.तैयप एर्दोगन के विरोधी पीपुल्स अलायंस ने 49.52 प्रतिशत वोट हासिल किए.
 
तुर्की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक के नतीजों के लिहाज से देखें तो रेसेप तईप एर्दोगन को 53.4 फीसदी वोट मिले हैं.तैयप एर्दोगन को उनकी संभावित जीत पर मित्र देशों से बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं.
 
जीत के बाद अपने बयान में राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि हमने अपने राष्ट्र के समर्थन से राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर पूरा कर लिया है.ध्यान रहे कि तैयप तुर्की पर शासन करेगा. वह अगस्त 2014 में तुर्की के प्रधानमंत्री बने. उन्हें जुलाई 2018 में राष्ट्रपति प्रणाली में तुर्की का पहला राष्ट्रपति चुना गया था.