फ्रांस में सरकार गिरने के बाद भड़के विरोध प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में 200 लोग गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-09-2025
Protests erupted in France after the fall of the government, 200 people arrested in clashes with police
Protests erupted in France after the fall of the government, 200 people arrested in clashes with police

 

पेरिस

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिरने के ठीक एक दिन बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। राजधानी पेरिस सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी, अवरोध खड़े करने, और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया।

फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने बताया कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के शुरुआती घंटों में ही करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इन विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत भले ही ऑनलाइन मंचों पर हुई, लेकिन जल्द ही यह पूरे देश में फैल गए। प्रदर्शनकारियों ने लगभग 80,000 तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद कई बाधाएं पार कर लीं। पुलिस ने हालात को काबू में लाने के लिए सख्त कार्रवाई की।

गृह मंत्री ने बताया कि पश्चिमी शहर रेन्नेस में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में बिजली लाइन को नुकसान पहुंचने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी "विद्रोह का माहौल" बनाना चाहते हैं।

उधर, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार देर रात रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। यह एक साल में चौथी बार है जब फ्रांस को नया प्रधानमंत्री मिला है।