Pope Francis Passes Away: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-04-2025
Pope Francis Passes Away: Pope Francis is no more, breathed his last at the age of 88
Pope Francis Passes Away: Pope Francis is no more, breathed his last at the age of 88

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पोप फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वेटिकन समाचार के मुताबिक, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते दिन ईस्टर के अवसर पर लंबे समय के बाद वे लोगों के सामने आए थे.
 
 

कैमरलेंगो की पदवी उन कार्डिनल या उच्चस्तरीय पादरी को दी जाती है जो पोप के निधन या उनके इस्तीफे की घोषणा के लिए अधिकृत होते हैं. फारेल ने कहा कि रोम के बिशप, पोप फ्रांसिस आज सुबह 7.35 बजे यीशू के घर लौट गए. उनका पूरा जीवन यीशू और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था.


यह खबर अपडेट की जा रही है जुड़े रहें आवाज द वॉयस के साथ....