पेशावर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने तेल ले जा रहे तीन टैंकरों पर कब्जा कर लिया और उनके सात चालक दल के सदस्यों को अगवा कर लिया। यह घटना बन्नू जिले के तुची पुल क्षेत्र में हुई, जो उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।
जिला पुलिस अधिकारी सलीम खान कुलाची ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंकरों का काफिला उत्तरी वजीरिस्तान से लौट रहा था, तभी मरवत नहर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तीनों टैंकरों को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के बाद बाका खेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, और ना ही कोई फिरौती की मांग सामने आई है। पुलिस फिलहाल हर पहलू की जांच कर रही है।