पाकिस्तान: हथियारबंद बदमाशों ने तेल के तीन टैंकरों पर किया कब्जा, सात चालक अगवा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
Pakistan: Armed goons captured three oil tankers, kidnapped seven drivers
Pakistan: Armed goons captured three oil tankers, kidnapped seven drivers

 

पेशावर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने तेल ले जा रहे तीन टैंकरों पर कब्जा कर लिया और उनके सात चालक दल के सदस्यों को अगवा कर लिया। यह घटना बन्नू जिले के तुची पुल क्षेत्र में हुई, जो उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।

जिला पुलिस अधिकारी सलीम खान कुलाची ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंकरों का काफिला उत्तरी वजीरिस्तान से लौट रहा था, तभी मरवत नहर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तीनों टैंकरों को अपने कब्जे में ले लिया।

घटना के बाद बाका खेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, और ना ही कोई फिरौती की मांग सामने आई है। पुलिस फिलहाल हर पहलू की जांच कर रही है।