वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने के हालिया आदेश को पलटते हुए अब स्पष्ट किया है कि अमेरिका कीव को और हथियार भेजेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही दिन पहले पेंटागन ने यूक्रेन को कुछ अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की थी।
पिछले सप्ताह पेंटागन ने कहा था कि अमेरिका अब यूक्रेन को फिलहाल हवाई हमलों से बचाने वाली मिसाइलें और सटीक मारक क्षमता वाली तोपें नहीं भेजेगा। इसके पीछे मुख्य चिंता यह थी कि अमेरिकी हथियार भंडार खुद खाली होने की कगार पर हैं।
लेकिन सोमवार को ट्रंप ने यूक्रेन को फिर से हथियार भेजने का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा,
"हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा।"
इससे पहले सोमवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस के हमलों में कीव में कम से कम 11 नागरिक मारे गए और सात बच्चों सहित 80 से अधिक लोग घायल हो गए।
रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन के असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमलों में भारी बढ़ोतरी की है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पिछले सप्ताह रूस ने 1,270 ड्रोन, 39 मिसाइलें और करीब 1,000 शक्तिशाली ग्लाइड बम यूक्रेन पर दागे।
ट्रंप के इस बयान को अमेरिका की यूक्रेन नीति में एक सहयोगात्मक और जवाबी रुख के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।