कालीकट हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाया गया 17 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ जब्त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-05-2025
17 kg smuggled ‘hybrid ganja’ seized at Calicut airport
17 kg smuggled ‘hybrid ganja’ seized at Calicut airport

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अबू धाबी से यहां तस्करी कर लाया गया 17 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ (उच्च गुणवत्ता का गांजा) कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किये गये लोग कथित तौर पर एक यात्री से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेने आये थे. पुलिस ने बताया कि यात्री के ट्रॉली बैग से यह मादक पदार्थ जब्त किया गया। यह यात्री हवाई अड्डे से निकला और टैक्सी लेकर फरार हो गया. करीपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, जो यह पता चलने पर अपना सामान छोड़कर भाग गया कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हवाई अड्डे पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दो लोगों के व्यवहार पर संदेह हुआ, जिन्होंने दावा किया कि वे हवाई अड्डे का दौरा करने और तस्वीरें लेने के लिए वहां आए थे.
 
विस्तृत पूछताछ के दौरान, दोनों लोगों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे अबू धाबी से आए एक यात्री से हाइब्रिड गांजा लेने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा परिसर में राज्य पुलिस का एक खुफिया दस्ता मौजूद है। दोनों आरोपियों के संदिग्ध व्यवहार को देखकर उन पर संदेह हुआ. इसलिए, हमने उनसे पूछताछ की और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले यात्री के बारे में जानकारी हासिल की.’’
 
उन्होंने बताया कि पुलिस को उनके फोन से बैंकॉक से अबू धाबी होते हुए कालीकट पहुंचे यात्री के बारे में तस्वीरें और अन्य जानकारी मिली. बाद की जांच में पता चला कि यात्री हवाई अड्डे से टैक्सी में फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ट्रॉली बैग में 14 पैकेट में कुल 17 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा रखा हुआ था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है. उन्होंने बताया, ‘‘यात्री से मादक पदार्थ लेने आए लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान रिजिल (35) और रोशन आर. बाबू (33) के रूप में हुई है. ये दोनों पड़ोसी जिले कन्नूर के रहने वाले हैं.’’