आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला में मंगलवार को तड़के शेल तेल एवं गैस कंपनी के गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को तड़के तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल के 10 वाहनों को मौके पर भेजा गया.
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘आग बुझाने का कार्य जारी है और आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है.’’