जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने उत्तर भारत में बाढ़ से हुए नुकसान पर संवेदना जतायी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-08-2025
Japanese Prime Minister Ishiba expressed condolences on the damage caused by floods in North India
Japanese Prime Minister Ishiba expressed condolences on the damage caused by floods in North India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को भेजे एक संदेश में उत्तर भारत के कई हिस्सों में हाल में आयी बाढ़ में हुई जनहानि पर अपनी संवेदना जतायी, जिसमें तीन राज्यों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
 
इशिबा ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में कहा, ‘‘मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि भारत के उत्तरी हिस्से में आयी बाढ़ में कई अनमोल जानें चली गईं। जापान सरकार की ओर से, मैं पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
 
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, "मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
 
पिछले कुछ सप्ताह में हुई भारी मानसूनी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इससे हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और घरों, फसलों एवं बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है.
 
चौदह अगस्त को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते में चिशोती में बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ में 60 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। शनिवार तक 82 लोग अभी भी लापता हैं.
 
तेरह अगस्त से, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की तीन घटनाएं, अचानक बाढ़, की तीन घटनाएं, बाढ़ की चार घटनाएं और भूस्खलन की दो घटनाएं हुई हैं. चौदह अगस्त को उफनाती पार्वती नदी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति बह गया. आपदा प्रभावित कई जिलों में भारी तबाही हुई है, जहां 472 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और वाहन बह गए.
 
पांच अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण कई होटल, मकान और होमस्टे तबाह हो गए। प्रशासन ने इस आपदा में एक व्यक्ति की मौत और 68 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है.