काहिरा
यमन की राजधानी सना में हुए इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
रविवार को हुए इन जोरदार धमाकों से पूरी सना दहल उठी थी।हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबाही ने बताया कि हमलों में 102 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 बच्चे और 3 महिलाएँ शामिल हैं। इनमें से 21 की हालत गंभीर बताई गई है।
हूती संगठन और इजरायली सेना, दोनों ने पुष्टि की कि हमलों का निशाना यमन की प्रमुख तेल कंपनी के स्वामित्व वाला संयंत्र था, जिस पर फिलहाल हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है।
जानकारी के मुताबिक, यह हमला पिछले सप्ताह हूती विद्रोहियों द्वारा तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे की ओर दागी गई मिसाइल के जवाब में किया गया। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि उस मिसाइल हमले में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है।