ईद मिलादुन्नबी 6 सितंबर को मनाई जाएगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
Eid Miladunnabi will be celebrated on September 6 (Saturday)
Eid Miladunnabi will be celebrated on September 6 (Saturday)

 

नई दिल्ली

हिजरी सन् 1447 के पवित्र महीने रबीउल अव्वल का चाँद रविवार (24 अगस्त) की शाम बांग्लादेश के आसमान में दिखाई नहीं दिया। इस कारण पवित्र सफ़र महीना सोमवार (25 अगस्त) को 30 दिन का पूरा होगा और रबीउल अव्वल की गिनती मंगलवार (26 अगस्त) से शुरू होगी। परिणामस्वरूप, पवित्र ईद मिलादुन्नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) 6 सितंबर (शनिवार) को मनाई जाएगी।

यह निर्णय रविवार शाम ढाका स्थित बैतुल मुकर्रम बैठक कक्ष में आयोजित राष्ट्रीय चंद्र दर्शन समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता धार्मिक मामलों के मंत्रालय के सचिव ए.के.एम. आफताब हुसैन प्रमाणिक ने की। इस संबंध में जानकारी इस्लामिक फाउंडेशन की सहायक जनसंपर्क अधिकारी शायला शर्मिन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

बैठक में देशभर के जिला प्रशासन, इस्लामिक फाउंडेशन मुख्यालय, संभागीय व जिला कार्यालयों, बांग्लादेश मौसम विभाग और अंतरिक्ष अनुसंधान एवं सुदूर संवेदन संस्थान से प्राप्त चाँद देखे जाने की सूचनाओं की समीक्षा की गई। सभी रिपोर्टों में स्पष्ट हुआ कि 29 सफ़र 1447 हिजरी (24 अगस्त 2025, रविवार) की शाम को रबीउल अव्वल का चाँद दिखाई नहीं दिया।

इस आधार पर समिति ने निर्णय लिया कि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सफ़र का महीना 30 दिन का पूरा होगा और 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) से रबीउल अव्वल की शुरुआत मानी जाएगी।बैठक में चाँद देखने से संबंधित मसौदा नीति भी प्रस्तुत की गई, जिसके लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।