वाशिंगट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात एक बड़े फैसले के तहत फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त कर दिया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की।
ट्रंप ने कहा कि कुक पर संपत्ति ऋण (मॉर्टगेज) धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। ये आरोप हाल ही में फैनी मेई और फ्रेडी मैक जैसी बड़ी ऋण कंपनियों को नियंत्रित करने वाली एजेंसी के प्रमुख बिल पुल्टे ने लगाए थे, जिन्हें ट्रंप ने ही नियुक्त किया था।
कुक की बर्खास्तगी उस वक्त हुई जब उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के इस्तीफा मांगने के बावजूद वह पद नहीं छोड़ेंगी। गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व बोर्ड में कुल सात सदस्य होते हैं, और इस कदम के आर्थिक व राजनीतिक असर गहरे हो सकते हैं।
ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें कुक को हटाने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन यह निर्णय फेडरल रिजर्व जैसी स्वतंत्र संस्था की स्वायत्तता पर सवाल खड़ा कर सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, इसे अमेरिका की कुछ शेष स्वतंत्र एजेंसियों पर नियंत्रण स्थापित करने की प्रशासन की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रंप पहले भी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आलोचना कर चुके हैं क्योंकि उन्होंने ब्याज दरों में कटौती नहीं की थी। ट्रंप ने उन्हें बर्खास्त करने की धमकी भी दी थी।
कुक की जगह हटाए जाने से ट्रंप को अवसर मिलेगा कि वे अपने किसी करीबी सहयोगी को नियुक्त करें। उन्होंने पहले ही संकेत दिया है कि वह केवल उन्हीं अधिकारियों को चुनेंगे जो ब्याज दरों में कटौती का समर्थन करते हों।