ईरान ने की अफगानिस्तान में आईएस के घातक हमले की निंदा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-09-2024
Iran condemns deadly IS attack in Afghanistan
Iran condemns deadly IS attack in Afghanistan

 

तेहरान. ईरान ने मध्य अफगानिस्तान के दयाकुंडी प्रांत में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा हाल ही में किए गए घातक हमले की कड़ी निंदा की है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को जारी बयान में ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

बयान के मुताबिक ईरान ने अफगान अधिकारियों द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी कदमों के प्रति समर्थन व्यक्त किया और अपराधियों को दंडित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने टोलोन्यूज के हवाले से बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों ने गुरुवार को दयाकुंडी में 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सभी मृतक स्थानीय निवासी थे. उन पर उस समय हमला किया गया, जब वे तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए थे.

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल मतीन कानी ने गुरुवार रात को घटना की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी.

आईएस ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है. इसमें 15 लोगों की मौत और छह के घायल होने का दावा किया है. 

 

ये भी पढ़ें :   वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा: सैयद शहजादी
ये भी पढ़ें :   हिन्दी दिवस पर विशेष: हिन्दी पत्रकारिता और आज का समाज
ये भी पढ़ें :   हिंदी के जानेमाने लेखक, कथाकार असग़र वजाहत
ये भी पढ़ें :   हिंदी दिवसः हिंदी साहित्य के चार स्तंभ
ये भी पढ़ें :   हिन्दी साहित्य में बिहार के मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान