भारत ने यूक्रेन संघर्ष पर अगले सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक का स्वागत किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-08-2025
India welcomes meeting between Trump and Putin next week on Ukraine conflict
India welcomes meeting between Trump and Putin next week on Ukraine conflict

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए अलास्का में अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का शनिवार को स्वागत किया.
 
विदेश मंत्रालय ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि भारत इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निरंतर रुख को याद दिलाया कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है.
 
भारत की यह प्रतिक्रिया अमेरिका और रूस द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई है कि ट्रंप और पुतिन यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर अगले शुक्रवार को अलास्का में मुलाकात करेंगे.
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमेरिका और रूस के बीच बनी सहमति का स्वागत करता है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक से यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने की संभावना मजबूत हो सकती है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है, ‘यह युद्ध का युग नहीं है.