अबू धाबी में सड़क हादसे में भारतीय दंपति की मौत, शिशु की हालत गंभीर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-08-2025
Indian couple dies in road accident in Abu Dhabi, baby in critical condition
Indian couple dies in road accident in Abu Dhabi, baby in critical condition

 

अबू धाबी

तेलंगाना के रहने वाले एक भारतीय प्रवासी दंपति की अबू धाबी के अल धन्नाह सिटी में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान सैयद वहीद और उनकी पत्नी सना बेगम के रूप में हुई है।

इस हादसे में दंपति के तीनों बच्चे – चार महीने का शिशु, पांच साल का बेटा और 11 साल का बेटा – घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक, सबसे छोटा बच्चा गंभीर हालत में है।
एक नजदीकी रिश्तेदार ने बताया, “तीनों बच्चे अभी अबू धाबी में ही हैं। चार महीने का बच्चा अभी भी गंभीर स्थिति में है।”हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

2018 से साइबर सुरक्षा क्षेत्र में कार्यरत वहीद अपने परिवार के साथ अबू धाबी के अल धफरा क्षेत्र में रह रहे थे। दुर्घटना के बाद परिजनों ने शवों को भारत ले जाने के लिए भारतीय दूतावास से मदद मांगी। मानवीय आधार पर दूतावास ने प्रक्रिया तेज़ की और शुक्रवार को शवों को भारत भेजा गया। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।