अगर कोई ‘भयावह त्रासदी’ हुई तो मैं शीर्ष पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार : जेडी वेंस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
If a 'terrible tragedy' happens, I'm ready to take on the responsibility of the top post: JD Vance
If a 'terrible tragedy' happens, I'm ready to take on the responsibility of the top post: JD Vance

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि उनकी वर्तमान भूमिका ने उन्हें किसी भी ‘‘भयावह त्रासदी’’ की स्थिति में देश का शीर्ष पद संभालने के लिए तैयार किया है.
 
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘‘स्वास्थ्य बहुत अच्छा है’’ और उम्मीद जताई कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
 
वेंस ने बृहस्पतिवार को यूएसए टुडे समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में 79 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया.
 
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और मुझे उम्मीद है कि ट्रंप अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
 
उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी वर्तमान भूमिका ने उन्हें आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति पद संभालने के लिए सबसे बेहतर तरीके से तैयार किया है.
 
अमेरिकी इतिहास के सबसे युवा उपराष्ट्रपतियों में से एक वेंस ने कहा, ‘‘ईश्वर न करे कि कोई भयावह त्रासदी घटित हो, मैंने पिछले 200 दिनों में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उससे बेहतर प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोच सकता.
 
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में 41 वर्षीय वेंस को अपने ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’’ (एमएजीए) आंदोलन का ‘‘सबसे संभावित’’ उत्तराधिकारी बताया था। इसी के साथ उन्होंने 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति की संभावनाओं के बारे में अटकलों को हवा दे दी है.
 
उपराष्ट्रपति ने हालांकि इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनकी नजर पहले से ही ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति पद) पर है.
 
वेंस की यह टिप्पणी विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी द्वारा ट्रंप के स्वास्थ्य और उम्र को लेकर व्यक्त की गई चिंता के बीच आई है। ट्रंप पदभार ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज़ अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, और उनके विरोधियों द्वारा उनकी सेहत को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं।वेश दर्ज किया गया है.