आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गुरुवार को सऊदी अरब का एक दिवसीय दौरा पूरा कर अपने देश लौट गए। नियोम हवाई अड्डे पर उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने विदा किया।
नियोम पैलेस में हुई बैठक के दौरान राष्ट्रपति अल-सीसी और क्राउन प्रिंस सलमान ने द्विपक्षीय संबंधों, आपसी सहयोग को मजबूत बनाने और क्षेत्रीय हालात पर विस्तार से चर्चा की। खासकर फिलिस्तीन मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, दोनों नेताओं ने भाईचारे पर आधारित रिश्तों को और प्रगाढ़ करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। साथ ही, क्षेत्रीय तनाव और फिलिस्तीनी जनता की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया।
बैठक के दौरान सऊदी पक्ष से:
विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान,
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मुसाद बिन मोहम्मद अल-ऐबान,
और खुफिया एजेंसी के प्रमुख खालिद बिन अली अल-हमैदान मौजूद थे।
वहीं, मिस्र की ओर से:
विदेश एवं प्रवासी मामलों के मंत्री डॉ. बद्र अब्दुलाती,
और खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हसन रशाद शामिल रहे।
इससे पहले, गुरुवार को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी निजी दौरे पर नियोम हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत स्वयं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने किया।