कोलंबिया में कार बम और हेलिकॉप्टर हमले में 13 की मौत, कई पुलिसकर्मी शामिल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
Car bomb and helicopter attack in Colombia kills 13, including several policemen
Car bomb and helicopter attack in Colombia kills 13, including several policemen

 

बोगोटा

कोलंबिया में बृहस्पतिवार को हुए दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने इन हमलों के लिए भंग हो चुके विद्रोही संगठन एफएआरसी (FARC) के असंतुष्ट गुटों को जिम्मेदार ठहराया।

हेलिकॉप्टर पर हमला

पेत्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उत्तरी कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत में कोका की फसल नष्ट करने के अभियान पर गए एक पुलिस हेलिकॉप्टर पर हमला हुआ, जिसमें आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

एंटिओक्विया के गवर्नर आंद्रेस जूलियन ने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला किया गया। रक्षा मंत्री पेद्रो सांचेज़ के अनुसार शुरुआती जांच में पाया गया है कि इस हमले के कारण विमान में आग लग गई।

इस हमले में घायल आठ लोगों की स्थिति पर तत्काल जानकारी नहीं दी गई है।

काली शहर में कार बम धमाका

दूसरी घटना में दक्षिण-पश्चिमी शहर काली में एक सैन्य एविएशन स्कूल के पास खड़ी कार में बम धमाका हुआ। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हुए।

कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स ने विस्फोट के बारे में अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की है।

जिम्मेदारी और पृष्ठभूमि

शुरुआत में राष्ट्रपति पेत्रो ने इस हमले के लिए देश के सबसे बड़े सक्रिय ड्रग कार्टेल गल्फ क्लान को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि यह हमला हाल ही में जब्त की गई उस कोकीन खेप के प्रतिशोध में किया गया, जो संभवतः गल्फ क्लान की थी।

गौरतलब है कि 2016 में शांति समझौते को ठुकराने वाले एफएआरसी के विद्रोही गुट और गल्फ क्लान, दोनों ही एंटिओक्विया क्षेत्र में सक्रिय हैं।

कोका की खेती बढ़ी

संयुक्त राष्ट्र के नशीले पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया में कोका की खेती लगातार बढ़ रही है। 2023 में खेती का क्षेत्र रिकॉर्ड 2,53,000 हेक्टेयर तक पहुँच गया।