मस्जिद-ए-नबवी में यात्रा के दौरान पाक पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ लगे नारे, मरियम बोलीं-यह समाज का विनाश है

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-04-2022
मस्जिद-ए-नबवी में यात्रा के दौरान पाक पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ लगे नारे, मरियम बोलीं-यह समाज का विनाश है
मस्जिद-ए-नबवी में यात्रा के दौरान पाक पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ लगे नारे, मरियम बोलीं-यह समाज का विनाश है

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद
 
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक घटना को लेकर पाकिस्तान में इस समय खूब किरकिरी हो रही है. यहां तक कि इस मामले में उनकी पार्टी के नेता भी भड़के हुए हैं. इसे हद दर्जे का घटियापन बताया है.

उल्लेखनीय है कि इस समय मियां शहबाज शरीफ सऊदी अरब दौरे पर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पैगंबर की मस्जिद में भाग लेने के दौरान विरोध में राजनीतिक नारे लगाए गए.
 
सोशल मीडिया पर घटना का वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के खिलाफ नारेबाजी की और उनका वीडियो बनाते रहे.दूसरी ओर, पाकिस्तान की संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मस्जिद नबावी में नारे लगाने की निंदा की और कहा कि ‘‘यह समाज का विनाश है.‘‘
 
मदीना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘इस समाज में उन्होंने जो तबाही मचाई है वह आज आपके सामने है.‘‘हमारे कार्यकर्ता भी यहां हैं लेकिन उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे इस तरह का रवैया न अपनाएं.
 
दूसरी ओर, संघीय आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने भी नारेबाजी की निंदा की और कहा कि ‘‘आज रोजा रसूल की पवित्रता का उल्लंघन किया गया है.‘‘प्रेम, शांति और सुरक्षा के स्थान का उपयोग राजनीति के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
 
उनके मुताबिक रोजा रसूल पर आज मुट्ठी भर लोगों की हरकतों ने पूरी इस्लामिक दुनिया में पाकिस्तानियों का नाम खराब किया है.