अमेरिका में अवैध प्रवेश पर सख्त कार्रवाई: जेल और निर्वासन का खतरा—दूतावास की चेतावनी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-06-2025
Strict action on illegal entry into the US: Threat of jail and deportation—Embassy warns
Strict action on illegal entry into the US: Threat of jail and deportation—Embassy warns

 

 

 

नई दिल्ली

अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका अब आव्रजन कानूनों को बेहद सख्ती से लागू कर रहा है, और जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से अमेरिकी सीमा में प्रवेश करता है, उसे जेल की सजा, निर्वासन और भविष्य में वीज़ा पात्रता से वंचित होने जैसी सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

दूतावास ने यह चेतावनी अपने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की गई एक संक्षिप्त बयान के ज़रिए दी। इसमें कहा गया है,

“अमेरिका में अवैध प्रवेश करने वालों को हिरासत, निर्वासन और भविष्य में वीज़ा प्राप्त करने में गंभीर अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।”

बयान में यह भी जोड़ा गया है कि अमेरिका अवैध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया में तेजी ला रहा है।

दूतावास ने लोगों को आगाह किया है कि जो व्यक्ति खतरनाक और गैरकानूनी रास्तों से अमेरिका पहुंचने की कोशिश करेंगे, उन्हें या तो जेल में रहना पड़ेगा, या फिर आजीवन के लिए रिकॉर्ड पर एक खराब छवि छोड़ते हुए अपने देश वापस भेज दिया जाएगा

यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका में सीमा पार घुसपैठ और गैरकानूनी आव्रजन को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी पहले से कहीं अधिक कड़ी हो गई है