खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका: सहायक आयुक्त और तहसीलदार सहित चार लोगों की मौत, 12 घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-07-2025
Bomb blast in Khyber Pakhtunkhwa: Four people including Assistant Commissioner and Tehsildar killed, 12 injured
Bomb blast in Khyber Pakhtunkhwa: Four people including Assistant Commissioner and Tehsildar killed, 12 injured

 

नई दिल्ली/पेशावर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबायली ज़िले बाजौर में बुधवार को एक ज़ोरदार बम धमाका हुआ, जिसमें सहायक आयुक्त (एसी) और तहसीलदार समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

धमाका उस समय हुआ जब नाओगई क्षेत्र के सहायक आयुक्त फ़ैसल इस्माईल की सरकारी गाड़ी फाटक मेला के पास से गुजर रही थी। बाजौर के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) वक़ास रफ़ीक़ ने बताया कि इस धमाके में एसी और तहसीलदार के अलावा दो पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई।

हादसे के वक्त अधिकारी कर रहे थे बाजार का निरीक्षण

डीपीओ ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी पुलिस टीम के साथ नियमित बाजार निरीक्षण पर निकले थे, जब अचानक यह धमाका हुआ। पुलिस प्रवक्ता मंसूर ख़ान ने जानकारी दी कि घायलों में पांच पुलिसकर्मी और सात आम नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया है।

सरकार और राज्यपाल ने की कड़ी निंदा

प्रांतीय सरकार और खैबर पख्तूनख्वा के राज्यपाल ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।प्रेस सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ़ ने कहा कि “मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की गहराई से जांच के लिए तुरंत जांच आयोग गठित करने का आदेश दे दिया है।हम देशविरोधी तत्वों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। घटना में शामिल दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।”

स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार एहतिशाम अली ने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) और डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (MS) से संपर्क कर सभी घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बाजौर में इससे पहले भी कई बार आतंकवादी गतिविधियों के ज़रिए प्रशासनिक और सुरक्षात्मक संस्थाओं को निशाना बनाया गया है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता पैदा हो गई है।