‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र किया बंद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-05-2025
After 'Operation Sindoor', Pakistan closed its airspace for 48 hours
After 'Operation Sindoor', Pakistan closed its airspace for 48 hours

 

कराची/इस्लामाबाद

भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने एहतियातन अपने पूरे हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया.

भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के तुरंत बाद पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर हवाई यातायात को रोक दिया और वहां से गुजरने वाली सभी उड़ानों को कराची की ओर मोड़ दिया. इसके बाद, पूरे देश के हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

हालांकि, बंद के करीब आठ घंटे बाद कुछ हवाई रूट्स को फिर से खोल दिया गया और बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें दोबारा शुरू कर दी गईं. अधिकांश उड़ानें कराची और लाहौर के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से रवाना हुईं.

लेकिन लाहौर का हवाई क्षेत्र थोड़े समय की बहाली के बाद फिर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया. कराची में उड़ानों में हुई देरी के कारण जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी भीड़ देखने को मिली.

CAA के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया और अन्य देशों से आने-जाने वाली अधिकांश उड़ानें अब तय समय पर संचालित हो रही हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उज्बेकिस्तान की एक उड़ान ताशकंद से लाहौर होते हुए नई दिल्ली पहुंची है.

यह स्थिति बताती है कि भारत की सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा और हवाई यातायात को लेकर किस स्तर की सतर्कता बरती जा रही है.