UNSC बैठक में पाकिस्तान को लगी कड़ी फटकार, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी पूछे सवाल

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 06-05-2025
Pakistan was severely reprimanded in the UNSC meeting, questions were also asked about Lashkar-e-Taiba
Pakistan was severely reprimanded in the UNSC meeting, questions were also asked about Lashkar-e-Taiba

 

अर्सला खान /नई दिल्ली

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बीच-बचाव कराने की गुहार लगाना भी शुरु कर दिया है. 5 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर और भारत पाक युद्ध की संभावनाओं पर चर्चा को लेकर बातचीत हुई. जहां पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जोरदार फटकार लगाई गई.
 
पाकिस्तान से पूछे गए सवाल?

UNSC में पाकिस्तान ने बेशक भारत को गलत ठहराने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके उसकी एक नहीं चली. इस गैर-आधिकारिक बैठक में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सवाल किए गए, इसके बाद पाकिस्तान को जमकर फटकारा गया. UNSC की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस के साथ ही पाकिस्तान को जवाबदेही सुनिश्चित करने की नसीहत भी दी गई. बैठक में कुछ सदस्य देशों ने पर्यटकों पर उनका धर्म पूछकर गोली मारने की बात भी उठाई.
 
दोनों देश संयम बरतें

पाकिस्तान एक तरफ लगातार भारत की सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम खा चुका है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए UNSC ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. इसके साथ ही आपसी संवाद के जरिए मुद्दे को सुलझाने की बात कही है. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान ने UNSC से इस बैठक को आयोजित करने की अपील की थी. मई में UNSC को ग्रीस हेड कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान को इस मीटिंग के बाद जिस तरह के परिणाम की उम्मीदें थी, वैसा नहीं हुआ है. ये जाहिर तौर पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.