AWAZ Fact Check: 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए एस जयशंकर ने मांगी माफी, क्या है वीडियो की सच्चाई?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-05-2025
AWAZ Fact Check: S Jaishankar apologizes for 'Operation Sindoor', what is the truth of the video?
AWAZ Fact Check: S Jaishankar apologizes for 'Operation Sindoor', what is the truth of the video?

 

अर्सला खान /नई दिल्ली

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमा पर स्थिति पहले से तनावपूर्ण है, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ "ऑपरेशन बनयान उल मरसूस" शुरू किया, जिसका अर्थ है "एक अटूट दीवार."
 
इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने अपनी रक्षा को मजबूत करने का दावा किया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल है. इस तनाव के बीच कई फर्जी खबरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर का माफी मांगते हुए एक वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हो रहा है. आइये जानते हैं इस वीडियो में कितनी सच्चाई है.
 
वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर के लिए माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बताते चले ये वीडियो किसी @abubakarqassam नाम के व्यक्ति ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है. 
 
 
वीडियो की सच्चाई क्या ?

विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये AI वीडियो एक दम फर्जी है. एक वीडियो को Artificial Intelligent के जरिए बनाया गया है. इस वीडियो को @PIBFactCheck के एक्स अकाउंट में एक दम फर्जी करार दिया है. हालांकि ये पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ हो पाकिस्तानी अवाम की तरफ से कई ऐसे फर्जी वीडियो हैं जो वायरल हो रहे हैं. 
 
 
तमाम फर्जी वीडियो

PIB फैक्ट चेक ने बताया है कृत्रिम रूप से ऐसे पोस्ट फैलाए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भटिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है! भटिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. ये खबर पूरी तरह से फर्जी है. 
 
पाकिस्तान एक के बाद एक बोल रहा झूठ

PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि 'भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया है. पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. यह दावा फर्जी है!' 
 
 
 
फेक न्यूज- दिल्ली में मुसलमानों ने शुरू की आगजनी, सच्चाई- दिल्ली हाट में लगी आग का वीडियो

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश से एक वीडियो वायरल किया गया कि दिल्ली में मुस्लिमों ने आगजनी की है. जबकि हकीकत यह है कि जिस वीडियो के जरिए इस दावे को फैलाया जा रहा था, वो 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग का है.