चुनाव जीतने पर पहली कोशिश मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की: हाजी सोहराब, गुरुग्राम से इनेलो प्रत्याशी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-05-2024
After winning the elections, the first attempt will be to establish a university in Mewat: Haji Sohrab, INLD candidate from Gurugram.
After winning the elections, the first attempt will be to establish a university in Mewat: Haji Sohrab, INLD candidate from Gurugram.

 

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली /गुरुग्राम

राजधानी दिल्ली से लगे हरियाणा के गुरूग्राम लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो के प्रत्याशी हाजी सोहराब ने दावा किया है कि उनकी जीत पक्की है और वह चुनाव जीतते ही हरियाणा के सबसे पिछड़े इलाके मेवात में यूनिवर्सिटी कायम करने के लिए जी जान लगा देंगे.

मेव मुस्लिम बहुल मेवात में यूनिवर्सिटी की पुरानी मांग है. यहां तक कि मेवात के बुद्धिजीवियों का एक वर्ग पिछले तीन दशकों से इसके लिए संघर्षरत है. इन तीन दशकों में हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो और भाजपा की सरकारें रहीं. बावजूद इसके किसी भी पार्टी की सरकार में मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की ठोस पहल नहीं की गई.
 
इनेलो प्रत्याशी हाजी सोहराब चुनाव में इस मुद्दे को ही कैश करने में लगे हैं. गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में मेवात इलाके के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यह तीनों सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है. गुरूग्राम से इस बार सिने स्टार से अभिनेता बने राज बब्बर कांग्रेस से और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. राव इंद्रजीत का इस सीट से लंबा कार्यकाल रहा है.
 
sohrab
 
कई बार इनके सामने भी यूनिवर्सिटी की मांग उठाई जा चुकी है.आवाज द वाॅयस से बातचीत करते हुए इनेलो प्रत्याशी हाजी सोहराब ने कहा कि मेवात में पानी, बिजली, खेती-किसानी को लेकर अपार समस्याएं हैं, जब कि साइबर सिटी गुरुग्राम भयंकर जाम, यातायात प्रबंधन और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. हर बरसात में गुरुग्राम कई-कई बार सीने तक पानी में डूब जाता है.
 
इसी तरह गुरुग्राम के बाकी विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग समस्याआंे से जूझ रहे हैं. हाजी सोहराब ने दावा किया कि वे किसान परिवार से आते हैं. खुद सरपंच हैं. वे किसानों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. इनेलो ने उनके जुझारूपन को देखते हुए ही गुरुग्राम से टिकट दिया है.
 
हाजी सोहराब ने कहा कि अब तक वह किसानों के मुददे सड़कों पर उठाते रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद सारे मुददे संसद में उठाए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यह बहुत आगे की बात है. मगर सरकार किसी की भी बने इनेलो सदन में सकारात्मक भूमिका निभाएगी. 
 
उन्होंने दावा किया कि इनेलो की सूबे की चार सीटों पर जीत पक्की है.हाजी सोहराब ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वे जहां भी जा रहे हैं, लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसकी वजह बताते हुए कहते हैं,‘‘ जनता झूठे आश्वासनों से परेशान हो चुकी है.
 
sohrab
 
 
चुनाव जीतने के बाद राजनेता पलट कर इलाके में नहीं आते. नूंह दंगे के चलते जब सूबे में चारों तरफ अफरा तफरी का आलम था तब न कांग्रेस के राज बब्बर और न ही बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह खैरियत लेने आए.’’
 
वह कहते हैं, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के मेवात सहित कई इलाकों में जल संकट की घोर समस्या है. लोग टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाते हैं. इस समय साइबर सिटी गुरुग्राम गंदगी का शिकार है. मगर इस समस्या को दूर करने के लिए किसी पार्टी की ओर से कोशिशें नहीं हो रही हैं. फिर भी इनके उम्मीदवार वोट मांगते घूम रहे हैं.
 
इनेलो प्रत्याशी हाजी सोहराब ने चुनाव जीतने पर बिजली की दर कम करने के लिए संघर्ष करने की बात कही है. उनके अनुसार, हरियाणा में अभी अन्य सूबे के मुकाबले सबसे महंगी बिजली है. चुनाव जीतने के बाद किसानों के बिजली बिल के बकाए माफ कराने के भी प्रयास किए जाएंगे.
 
हाजी सोहराब ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई. सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं. अच्छे डॉक्टरों का अभाव है. स्कूल में टीचर नहीं हैं. सियासत से ऊपर उठकर चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं को भी दूर करने की सार्थक पहल की जाएगी.
 
केंद्र में सरकार चाहे जिसकी बने, उससे मिलकर इलाके में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में पांचवें चरण में 25 मई को मतदान होना है.